विश्व हिंदू परिषद् ( मातृशक्ति )

मातृशक्ति विश्व हिन्दू परिषद की संगठनात्मक इकाई है, विश्व हिन्दू परिषद जैसे सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक संगठन द्वारा कार्य के संदर्भ में महिलाओं के कार्य पर विशेष ध्यान दिया गया, इसलिए 20 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी प्रन्यासी मण्डल में हो, इसका निर्णय लिया गया। परिषद की विभिन्न इकाइयों में एक महिला प्रतिनिधि रखा जावे, यह भी निर्णय लिया गया। अतः 1973 में उदयपुर के कार्यकर्ता प्रशिक्षण के बाद प्रो0 मन्दाकिनी दाणी को जो पूर्णकालिक थीं, उन्हें अखिल भारतीय मंत्री (महिला विभाग) के रूप में नियुक्त किया गया। 1975-77 तक उनके अथक परिश्रम व प्रवास से प्रान्त-प्रान्त में महिला विभाग खड़ा हो गया। 1979 के द्वितीय विश्व हिन्दू सम्मेलन, प्रयाग में 40 हजार मातृशक्ति उपस्थित थी। इस सम्मेलन की अध्यक्षता स्वनामधन्य श्रीमती महादेवी वर्मा जी ने की थी।

उपलब्धि

    कुप्रथाओं के विरोध में जन जागरण अभियान

    कुप्रथाओं के विरोध में जन जागरण अभियान कन्या भू्रण हत्या, इण्डिया नहीं भारत आदि कार्यक्रम पूरे देश में आयोजित किए गए।

    विश्व हिन्दू परिषद के स्वर्ण जयन्ती के शुभ अवसर पर मातृशक्ति द्वारा कई कार्यक्रमों के आयोजन किए

    विश्व हिन्दू परिषद के स्वर्ण जयन्ती के शुभ अवसर पर मातृशक्ति द्वारा कई कार्यक्रमों के आयोजन किए जा रहे हैं, जिससे जन जागरण संगठन और सेवा कार्य के माध्यम से मातृशक्ति का कार्य उत्तरोत्तर बढ़ेगा।

    महिलाओं को सुरक्षित, स्वाभिमानी जीवन की प्रेरणा

    महिलाओं को सुरक्षित, स्वाभिमानी जीवन की प्रेरणा के लिए इन्दौर में सीताशरण नाम से, कानपुर में मातृशक्ति सेवा न्यास, ग्वालियर में स्नेहधारा छात्रावास के नाम से स्थायी सेवा प्रकल्प सुदूर पूर्वांचल की बालिकाओं के लिए चलाए गए। आज सामाजिक पुनर्जागरण केलिए मातृशक्ति सराहनीय कार्य कर रही है।

कार्यक्रम

video
मिर्जापुर में मातृ शक्ति संगम का आयोजन

मिर्जापुर के बड़ी बसही में सेम्फो में रविवार को मातृ शक्ति संगम का आयोजन किया गया। जिसमें मिर्जापुर एवं भदोही जनपद की हजारों महिलाओं ने प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने महिलाओं की शक्ति का आह्वान करते हुए कहा कि महिलाएं अगर चाह ले तो कुछ भी असंभव नहीं है। उनकी अपार क्षमता को देखते हुए उन्हें प्रथम गुरु का स्थान दिया गया है। देश में 43 करोड़ महिलाएं वर्किंग में है। इसमें गृहणी भी शामिल है।