पंचम धर्म संसद
यह 30-31 अक्टूबर 1992 को रानी झाँसी स्टेडियम, केशवपुरम, दिल्ली में बुलाई गई थी। जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती महाराज ने उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता की। विहिप के तत्कालीन महासचिव श्री अशोक सिंघल ने परिचयात्मक भाषण दिया। इस धर्म संसद में करीब 5,000 संतों ने हिस्सा लिया. केन्द्रीय मार्गदर्शक मंडल के संयोजक आचार्य रामनाथ सुमन ने कार्यवाही का संचालन किया। श्री. रघुनंदन प्रसाद शर्मा ने कार्यवाही के नोट्स को नोट कर लिया और बाद में उसे पुस्तक के रूप में प्रकाशित किया।